Posts

Showing posts from April, 2015

Japan vs India: Cool WhatsApp Joke!

In Japan, in a soap manufacturing company the soap blocks were made, then wrapped in a wrapping paper automatically on an assembly conveyer belt and finally packed in cartons... Many a times it happened that the wrapping machine wrapped the paper without soap. i.e. you had an empty packet without soap. To rectify this problem the Japanese company bought a X-ray scanner from the US for $60,000 to check on the  assembly line whether the container contained soap and wasn't empty.  A similar problem happened at Nirma soaps, in Ahmedabad in INDIA.. Guess what they did???? They bought a bajaj fan costing around Rs.1500/- and placed it on the edge of the assembly line. The empty wrappers, without soaps just blew away!!!  And All Say Japanese are Advanced in Technology. We are INCREDIBLY BRILLIANT INDIANS  

A Student who got 0% Marks, was surprisedbecause his all answers were seemingly correct!

A Student who got 0% Marks, was surprised because his all answers were seemingly correct! Do you feel that he was wrongly penalised??  Q.1- In which battle did Tipu Sultan Die ?.. Ans.- In his Last Battle.. Q.2- Where was the Declaration of Independence Signed? Ans.- At the Bottom of the Page.. Q.3- What is the Main Reason for Divorce ?.. Ans.- Marriage.. Q.4- Ganga Flows in which State ?.. Ans.- Liquid State.. Q.5- When was Mahatma Gandhi Born ?. Ans.- On His Birthday. Q.6- How will you Distribute 8 Mangoes among 6 People ?.. Ans.- By Mango Shake..!! Q.7-where do maximum ice fall noticed in India...???..  Awesome Reply By Student:- .."In whisky Glass ."

लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था.....

लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था..... एक मेढक निकल कर बोला पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले अपनी वाली के चक्कर मे मेरी वाली का सिर फोड दिया

लाला जी एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये...

लाला जी एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये... " मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ... क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं ..." खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे... " मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ... क्योंकि जब मैं पीता हूँ तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं... " सभी लाला जी  से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे । ड्रिंक्स के बाद वह फिर चिल्लाया ... " मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो ... क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं" ।     ✨    लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं 

मगन: -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ?????

मगन: -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ????? उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी ..... छगन : अरे , यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी, उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह .....      OLX पे अपलोड हो गयी। ओर हद तो तब हो गई जब एक लड़के ने कहा ए भाई  ये 1960 का माल किसने डाला हैं  

Breaking news from Bihar!

Breaking news Bhukamp ke baad Bihar govt ne sabi ladkiyon ko lipstick lagana ban kar diya hai  Kyunki tu lagave lu jab lipistic , hile lu sara district!!

Hilarious Jokes In Hindi:Funny WhatsApp Jokes

आधार कार्ड के बंद आफिस के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते। 5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया: 'लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज ओफिस ही नहीं खोलूंगा!'....  -------------------------------------------- दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो . किसी का मोबाइल लो ओर . . Contact लिस्ट मेँ जाकर . "Delete All" कर दो . फिर मोबाइल वाले की तरफ देख के थोङा सा मुस्कुरा दो.... --------------------------------------------- कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की  को किसी लड़के ने छेड़ा ,..... उसका गुस्सा ऐसे निकला .... अरे ओ !!  पेन ड्राइव के ढक्कन , पैदाइशी Error , . . Virus के बच्चे , . . Excel की corrupt file . . अगर 1 Click मारूंगी तो ज़मीन से Delete हो कर क़बर में Install हो जायेगा .! समझे !!!! हुनर तो सब में होता है....   किसी का छिप जाता है,  किसी का छप जाता है.. ---------------------------------------------- हरियाणे के ताऊ ने शराब पी ली और लड़खड़ाता हु...

सोनिया गांधी ~ जा बेटा टाटा स्काई का 80 वाला कूपन ले आ...

सोनिया गांधी ~ जा बेटा टाटा स्काई का 80 वाला कूपन ले आ... राहुल ~ क्यों माँ ??? सोनिया ~ इतने दिन बाद आया, पोगो नही देखेगा मेरा बच्चा...!!

एक दिन पप्पू का पेट खराब था,उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड नेउसे डिनर पर बुलाया।

एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया। गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा – ” शुरू करो बेटा !” अचानक पप्पू के पेट में गुड-गुड़ शुरू हो गई और फिर - “poooooon…” की आवाज़ आई। सभी लोगों ने पप्पू की तरफ देखा फिर पप्पू की कुर्सी के बगल में बैठे अपने टॉमी की तरफ देखा। गर्लफ्रेंड के पिता – “टॉमी, ये सब क्या है ? चलो हटो वहां से !” कुत्ता वहीं बैठा रहा, पप्पू खुश हुआ की चलो किसी को पता नहीं चला और आरोप कुत्ते पर लगा। दो मिनट बाद फिर – “poooooon ….” गर्लफ्रेंड के पिता गुस्से से कुत्ते से बोले – “टॉमी, चल भाग वहां से …..” पप्पू फिर मन ही मन खुश हुआ… परन्तु पप्पू का पेट आज कुछ ज्यादा ही खराब था. दो मिनट बाद तो फिर – “poooon ….poooon…poooon…” अब गर्लफ्रेंड के पिता का गुस्सा फट पड़ा – “टॉमी हरामखोर !!! गया नहीं तू अभी तक !! जब वो तेरे ऊपर हग देगा, तभी हटेगा क्या वहां सe 

एक बार अपने admin का फ़ोन TOILET में गिर गया

 एक  बार अपने admin का  फ़ोन  TOILET में  गिर  गया अचानक  toilet से  'Toilet Devi' प्रकट  हुई  उन्होंने adminको  एक  गोल्ड  का  फ़ोन  दिया Adminने  'कुल्हाड़ी'  वाली  स्टोरी  सुनी  हुयी  थी इस लिए  वो  ईमानदारी  के  साथ  बोला ये  सोने  का  फ़ोन  मेरा  नहीं  है  देवी जी '. देवी  बोली:अबे  बेवकूफ धो  ले  इसको

शादी की सभी रस्में पुरी कर पापा ने बेटी को डोली में बिठाया !Very Heart Touching

VERY HEART TOUCHING. शादी की सभी रस्में पुरी कर पापा ने बेटी को डोली में बिठाया ! अभी डोली 50-60 कदम चली ही होगी..... दुल्हन भागती हुई वापस अपने घर आई ! परिवार रिश्तेदार यह देखकर हैरान - परेशान..... दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी....माँ पीछे -पीछे गई और पूछा : बेटी आखिर हुआ क्या है....?? इस तरह पहली बार घर वापस आना "अशुभ " होता है !! दुल्हन बोली : आपको 'शुभ -अशुभ' की पडी है....... यहां मेरा चार्जर रह गया है.....!!

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने सुरेश से पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’: WhatsApp Funny Joke

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने सुरेश से पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’ सुरेश : “सर , बन्दुक है …!” अफसर : “ये बन्दुक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!” फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?” रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..! सर बेहोश

मासुम बच्चा

मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया... बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं  मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि... कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...

Fadu Bihari Jokes

एक बिहारी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसको अमृत देते हैं तो वो मना कर देता है भगवान - क्यों वत्स..अमृत क्यो नहीं पी रहे. बिहारी -अभिये खैनी खाये हैं प्रभु।।  अध्यापक - छात्र से - भोजपुरी में अनुवाद करो ?- दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए....... छात्र:- करेजवा के बुकनी बुकनी कर के दात चियार के चल देहलू...  काँनवेन्ट स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चों में क्या अंतर होता है आइये देखते हैं- चिड़ियाधर मे काँनवेन्ट स्कूल के बच्चे- oh! wow monkey is sleeping, don't disturb सरकारी स्कूल के बच्चे ... " हऊ देख बनरा सुत्तल बा, मार ढेला सार के, लिहो लिहो लिहो लिहो

Ek employee ke boss ki death ho gayi

Ek employee ke boss ki death ho gayi fir bhi wo roz roz apne boss  ke number pe phone lagata . . . . . Boss's wife : kitni baar bataya k woh mar chuke hai. Fir baar baar phone kyu krte ho....?? . . . Employee : sun ke acha lagta hai.

Bolo Engineer Biradari ki Jai!!

एक इंजीनियर था .. उसके घर पर बहुत मच्छर हो गये, तो उनसे परेशान होकर उसने मच्छरदानी लगानी शुरू की, अब हुआ यूँ कि,भाई साहब की मच्छरदानी में एक छेद हो गया अब उसमें से मच्छर अन्दर आते और काटते, सो तकलीफ जस की तस रही सिलाई करना आता नहीं था, अब करे तो करे क्या ? आखिर उसके इंजीनियर दिमाग ने एक उपाय ढूंढही निकाला, उसने उस छेद के सामने एक और छेद करदिया और एक छोटी पाइप लेकर आरपार रख दी, अब मच्छर एक छेद में से जाते दुसरे में से बाहर.. Bolo Engineer Biradari ki Jai!!  Par bakwas Cello Tape Use kar leta o!! Failed Engineer hai na #

All My jigri yaar: Best Funny Sayari

😂All My jigri yaar 😂 आंसू तेरे निकले तो,आंखे मेरी हो, दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो, खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहेरी हो, के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे और गलती मेरी हो......!! 😝😝😝😝😝

Kindly Turn Of your Mobile Auto-Correct Settings

 एक बार मैंने अपने पडोसी के मोबाइल पे मैसेज किया .. "सॉरी सर.. मैंने आपकी"WIFE"का उपयोग किया है.. दिन रात उपयोग किया है.. ख़ास करके जब जब आप घर पे नहीं होते थे.. मै कबूल करता हु कि जितना उपयोग मैंने किया होगा .. शायद आपने भी नहीं किया होगा ... लेकिन..?? अब मै मेरी गलती के लिए बहुत शर्मिन्दा हुँ.. हो सके तो मुझे माफ़ कर देना..!!" ये पढ़ के अँकल जी ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और अपनी पत्नी को शूट कर दिया ... फिर मेरे को याद आया की .. स्पेलिंग मिस्टेक हो गई थी.. (Autocorrect ) "WI FI"क़े बदले"WIFE"टाइप हो गया था .... ~ और तब से मैंने कसम खायी की इँग्लिश का प्रयोग नही करूँगा.. उस दिन के बाद सांसारिक मोह माया को छोडकर वोट्स अप  पर आ गया और हिन्दी में पोस्ट करने लगा कम्बख्त इँग्लिश की एक छोटी सी गलती ने आँटी जी की जान ले ली⚡ आप को अगर इंग्लिश पढने आती है तो fast पढके दिखाइए My A My They My They They My A My They Na My . . . . . . . . . . . . . हा हा हा हा हा छुट्टे नहीं है माफ करो दुसरे...

Science Student of The Year: Best Student Life

न ये Chemistry होती , न मैं Student होता न ये Lab होती , न ये Accident होता अभी Practical में आई नज़र एक लड़की सुन्दर थी नाक उसकी Test Tube जैसी बातों में उसकी Glucose की मिठास थी सांसों में Ester की खुशबु भी साथ थी आँखों से झलकता था कुछ इस तरंह का प्यार बिन पिए ही हो जाता था Alcohol का खुमार Benzene सा होता था उसकी Presence का एहसास अँधेरे में होता था Radium का आभास नज़रें मिलीं , Reaction हुआ कुछ इस तरंह Love का प्रोडक्शन हुआ लगने लगे उस के घर के चक्कर ऐसे Nucleus के चारों तरफ Electron हों जैसे उस दिन हमारे Test का Confirmation हुआ जब उसके Daddy से हमारा Introduction हुआ सुन कर हमारी बात वोह ऐसे उचल पड़े Ignition Tube में जैसे Sodium भड़क उठे वोह बोले , होश में आओ , पहचानो अपनी औकात Iron मिल नहीं सकता कभी Gold के साथ ये सुन कर टूटा हमारे अरमानों भरा Beaker और हम चुप रहे Benzaldehyde का करवा घूँट पि कर अब उस की यादों के सिवा हमारा कम चलता न था और Lab में हमारे दिल के सिवा कुछ और जलता न था ज़िन्दगी हो गयी Unsaturated Hydrocarbon की तरह ...

Best Exam Sayari:)

Lamha lamha waqt guzar jayega kal ko tera exam paper aajayega 📕📐✏📗📚📖 thoda padhayi karle beta tu koi Ranchodas nahi jo ALL IZ WELL bolke first ajayega😅..........👬👫

एक छोटा बच्चा रात में, plz भगवान् आप मुझे एक साइकिल दे दो

क्यूट दादागिरी                            एक छोटा बच्चा                     रात में               , plz भगवान्         आप मुझे एक साइकिल दे दो              मेरे सारे फ्रेंड्स के पास                    साइकिल है                और वह सो गया              अगले दिन वह उठा                     ...

सत्य घटना पे आधारित...Wife गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे।

सत्य घटना पे आधारित... Wife गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे। फिर उसने Husband से पुछा - "10 और खा लूँ ?" Husband झल्ला कर बोला - "नागिन ! खा ले!" Wife ने Husband को चांटा रसीद दिया ! "नागिन किसको बोला बे?" "अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!" 

Ek moti aurat ne chor pakda or uss par beth gayi..

Ek moti aurat ne chor pakda or uss par beth gayi.. . phir nokar se boli ja police ko bula la.. . . . . . Nokar:"Meri chappal kho gayi hai.." . . . . . . . Chor chillaya "Saale.. meri pehen le par jaldi jaa.."

Best Messages for You :)

एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..? बहुत खुबसूरत जवाब मिला: किसी की गलती की सजा खुद को देना..! ➰➰Ⓜ➰➰ एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं? कृष्ण हँस कर बोले: प्यार सोना हैं.. और दोस्त हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर हीरा नहीं..! ➰➰Ⓜ➰➰ एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: मैं कहाँ हूँ..? कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में.. धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..! फिर राधाजी ने पूछा: मैं कहाँ नहीं हूँ..? तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..! ➰➰Ⓜ➰➰ राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा: प्यार का असली मतलब क्या होता हैं..? श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा: जहाँ मतलब होता हैं.. वहाँ प्यारही कहाँ होता हैं..! ➰➰Ⓜ➰➰ एक बार राधाने कृष्ण से पूछा: आपने मुझसे प्रेम किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..? कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे... शादी में दो लोग चाहिये....और हम तो एक हैं ➰➰Ⓜ➰➰  वक़्त अच्छा ज़रूर आता है; मगर वक़्त पर ही आता है!  कागज अपनी किस्मत से उड़ता है; लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से! इस...

कलयुग की औलादों को सतयुग, त्रेतायुग या द्वापर युग की शिक्षा नहीं दे. उन्हें whatsapp में busy रहने दें वरना अर्थ का अनर्थ कर देगे

पिता : ओ बेवकूफ़। मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी? कुछ। दिमाग मे  घुसा? पुत्र ☺: हाँ पिताजी पढ़ ली। और अब आप । मरने के लिए तैयार हो जाओ  (कनपटी पर तमंचारख देता है) । पिता : बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं तुम्हारा बाप हूँ । पुत्र : पिताजी, ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा । ऐसा गीता में लिखा है । पिता : बेटा मैं मर जाऊंगा पुत्र : पिताजी शरीर मरता है । आत्मा कभी नही मरती! आत्मा अजर है, अमर है । पिता : बेटा मजाक मत करो गोली चल जाएगी और मुझको दर्द से तड़पाकर मार देगी । पुत्र : क्यों व्यर्थ चिंता करते हो ? किससे तुम डरते हो । गीता में लिखा है- नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि, नैनं दहति पावकः आत्मा को ना पानी भिगो सकता है और ना ही तलवार काट सकती, ना ही आग जला सकती । किसलिए डरते हो तुम । पिता : बेटा! अपने भाई बहनों के बारे में तो सोच, अपनी माता के बारे में भी सोच । पुत्र : इस दुनिया में कोई किसी का नही होता । संसार के सारे रिश्ते स्वार्थों पर टिके है । ये भी गीता में ही लिखा है । पिता : बेटा मुझको मारने से तुझे क्...

यही जिंदगी की दौड़ है .

बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे २ की.मी. तक भागते थे... न जाने कीतने चोटे लगती थी... वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी... आज पता चलता है, दरअसल वो पतंग नहीं थी; एक चेलेंज थी... खुशीओं को हांसिल करन...

.. Point To Be Noted.. .

1 Stone Is Enough To Break A Glass.. . . 1 Word Is Enough To Break A Heart... . . 1 Second Is Enough To Fall In Love.. .  . . But Why .  .  . . . . . 1 Chapter Is not Enough To Pass Exam's... Point To Be Noted.. .