Science Student of The Year: Best Student Life
न ये Chemistry होती , न मैं Student होता
न ये Lab होती , न ये Accident होता
अभी Practical में आई नज़र एक लड़की
सुन्दर थी नाक उसकी Test Tube जैसी
बातों में उसकी Glucose की मिठास थी
सांसों में Ester की खुशबु भी साथ थी
आँखों से झलकता था कुछ इस तरंह का प्यार
बिन पिए ही हो जाता था Alcohol का खुमार
Benzene सा होता था उसकी Presence का एहसास
अँधेरे में होता था Radium का आभास
नज़रें मिलीं , Reaction हुआ
कुछ इस तरंह Love का प्रोडक्शन हुआ
लगने लगे उस के घर के चक्कर ऐसे
Nucleus के चारों तरफ Electron हों जैसे
उस दिन हमारे Test का Confirmation हुआ
जब उसके Daddy से हमारा Introduction हुआ
सुन कर हमारी बात वोह ऐसे उचल पड़े
Ignition Tube में जैसे Sodium भड़क उठे
वोह बोले , होश में आओ , पहचानो अपनी औकात
Iron मिल नहीं सकता कभी Gold के साथ
ये सुन कर टूटा हमारे अरमानों भरा Beaker
और हम चुप रहे Benzaldehyde का करवा घूँट पि कर
अब उस की यादों के सिवा हमारा कम चलता न था
और Lab में हमारे दिल के सिवा कुछ और जलता न था
ज़िन्दगी हो गयी Unsaturated Hydrocarbon की तरह
और हम फिरते हैं आवारा Hydrogen की तरह