Hilarious Jokes In Hindi:Funny WhatsApp Jokes
आधार कार्ड के बंद आफिस के बाहर
लोगों की भीड़
लगी थी।
एक आदमी बार-बार आगे जाने
की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे
खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया:
लोगों की भीड़
लगी थी।
एक आदमी बार-बार आगे जाने
की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे
खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया:
'लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज
ओफिस ही नहीं खोलूंगा!'....
ओफिस ही नहीं खोलूंगा!'....
--------------------------------------------
--------------------------------------------
दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो
.
किसी का मोबाइल लो ओर
.
.
Contact लिस्ट मेँ जाकर
.
"Delete All" कर दो
.
फिर मोबाइल वाले की तरफ
देख के थोङा सा मुस्कुरा दो....
---------------------------------------------
.
किसी का मोबाइल लो ओर
.
.
Contact लिस्ट मेँ जाकर
.
"Delete All" कर दो
.
फिर मोबाइल वाले की तरफ
देख के थोङा सा मुस्कुरा दो....
---------------------------------------------
कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की
को किसी लड़के ने छेड़ा ,.....
उसका गुस्सा ऐसे निकला ....
अरे ओ !!
पेन ड्राइव के ढक्कन ,
पैदाइशी Error , . .
Virus के बच्चे ,
. . Excel की corrupt file . .
अगर 1 Click मारूंगी तो
ज़मीन से Delete हो कर
क़बर में Install हो जायेगा .!
समझे !!!!
हुनर तो सब में होता है.... किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है..
----------------------------------------------
को किसी लड़के ने छेड़ा ,.....
उसका गुस्सा ऐसे निकला ....
अरे ओ !!
पेन ड्राइव के ढक्कन ,
पैदाइशी Error , . .
Virus के बच्चे ,
. . Excel की corrupt file . .
अगर 1 Click मारूंगी तो
ज़मीन से Delete हो कर
क़बर में Install हो जायेगा .!
समझे !!!!
हुनर तो सब में होता है.... किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है..
----------------------------------------------
हरियाणे के ताऊ ने शराब पी ली
और लड़खड़ाता हुआ घर जाने लगा
रास्ते में एक नाली थी
जिसे ताऊ पार करने लगा
तो जेब से 10 रुपये का सिक्का नाली में गिर गया
और ताऊ नाली के पास बैठ गया
और जोर जोर से चिल्लाने लगा कि
या अल्लाह मदद कर ....
या अल्लाह मदद कर
तभी पीछे से एक आदमी आया
और बोला ताऊ क्या हुआ
ताऊ:- इस नाली में 10 रुपये गिर गए और अल्लाह से मदद मांग रहा हूँ
आदमी:- ताऊ तू क्या मुसलमान है ?
तू तो जाट है
फिर अल्लाह को क्यों पुकार रहा है ?
ताऊ:- रे बावली बूच
तू के चावे है 10 रुपये के लिए नाली में हनुमान जी ने कुदवा दूँ ??
मोदी सरकार को अब दारु दुगुने दाम पर बेचनी चाहिए !
मोदी सरकार को अब दारु दुगुने दाम पर बेचनी चाहिए !
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए जिससे दो फायदे होंगे !
1.पत्निया अपने पतियों को पीने के लिए कभी मना नही करेंगी
2. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा
नई सोच को सलाम