Posts

Showing posts from September, 2014

If Electrical Engineers Make Hindi Films

If Electrical Engineers make Hindi films,  The names will be like this :- * Current Ho Na Ho* * Jaanam Supply karo* * Circuit wale Inductor Lejayenge* * Kabhi AC Kabhi DC* * Hamara IC Aap ke Paas He* * Fuse Lagaya to Darna Kya* * Capacitor No.1* * Hum Signal De Chuke Sanam* * Fuse To Udna Hi Tha*

Funniest Joke on Wives

राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है? बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है. 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो. छात्र : विद्या के लिए सर. टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो. छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर. 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं. संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी. 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो. नाई : कितने छोटे कर दूं साहब? आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें. 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी! गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा! 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा. पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है. 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या? डॉक्टर - हां क्यों नही. शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20...

कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है... 2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है... 3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती... 4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता.... 5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता... 6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं... 7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है... 8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते... 9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है... 10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं... 11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो... 12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है..... 13.📚 85% लोग सोने ...

Worlds 8 Superb Sentences

Shakespeare :Never  play  with the feelings of  others  because  you may win the  game but the  risk is that  you  will surely  lose the person  for a  life time. -------------------------------- Napoleon.The world  suffers  a  lot. Not because  of  the  violence  of bad people, But because   of the silence of good people! -------------------------------- Einstein :I  am  thankful  to  all those who  said  NO  to  me   It's because  of  them  I  did  it myself. -------------------------------- Abraham Lincoln :If friendship is your weakest point  then  you  are  the strongest  person  in the world. -------------------------------- Shakespeare :Laughing  faces  do  not mean that  there is  absence of sorrow!  But it means that they  have...

Funny Husband Wife Joke

 कहते हैं जो हँसा, उसका घर बसा़। पर जिसका घर बसा, उससे पूछो...... वह फिर कब हँसा?? पति :-  आज घर बहुत साफ़ दिख रहा है ! क्या तुम्हारा Whats App बंद है क्या ??. पत्नी :- अरे नहीं जी ,  मेरा चार्जर नहीं मिल रहा था,खोजते खोजते सफाई हो गयी .....

Funny Mayawati & Lalu Joke...

Mayawati came to lalu’s house with an elephant. Lalu: Bhaiswa ke sath aaye ho? Mayawati: Dikhta nahi elephantwa hai. Lalu: Dhutt! Pagli hum elephantwa se puch raha hoon. ☺

जीवन का आनंद लेने के लिये कल का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं ।

एक बार एक मछुआरा समुद्र किनारे आराम से छांवमें बैठकर शांति से बैठा था । अचानक एक बिजनैसमैन ( कंप्यूटर/ IT online ecommerce business फील्ड वाला )  वहाँ से गुजरा और उसने मछुआरे से पूछा "तुम काम करने के बजाय आराम क्यों फरमा रहे हो?" इस पर गरीब मछुआरे ने कहा "मैने आज के लिये पर्याप्त मछलियाँ पकड चुका हूँ ।" यह सुनकर बिज़नेसमैन गुस्से में आकर बोला" यहाँ बैठकर समय बर्बाद करने से बेहतर है कि तुम क्यों ना और मछलियाँ पकडो ।" मछुआरे ने पूछा "और मछलियाँ पकडने से क्या होगा ?" बिज़नेसमैन : उन्हे बेंचकर तुम और ज्यादा पैसे कमा सकते हो और एक बडी बोट भी ले सकते हो । मछुआरा :- उससे क्या होगा ? बिज़नेसमैन :- उससे तुम समुद्र में और दूर तक जाकर और मछलियाँ पकड सकते हो और ज्यादा पैसे कमा सकते हो । मछुआरा :- "उससे क्या होगा ?" बिज़नेसमैन : "तुम और अधिक बोट खरीद सकते हो और कर्मचारी रखकर और अधिक पैसे कमा सकते हो ।" मछुआरा : "उससे क्या होगा ?" बिज़नेसमैन : "उससे तुम मेरी तरह अमीर बिज़नेसमैन बन जाओगे ।" मछुआरा :- "उससे क्या होगा ?...

छुट्टी की सुचना। Funniest

छुट्टी की सुचना।।। 2 अक्टूबर- गाँधी जयंती।। 3 अक्टूबर- दसहरा।।। 4 अक्टूबर- शनिवार।।। 5 अक्टूबर- रविवार।।।। 6 अक्टूबर- बकरी ईद।।। नोट:-- ये सूचना केवल सरकारी कर्मचारियों के लिये हैं।।। प्राइवेट नौकरी Walo Ke Liye BABAJI KA THULLU Kripiya Apne Kam Pe Dhyan De.... । धन्यवाद।।

Pappu's Internet Is Not Working Properly!

Pappu rings a call center:  My internet is not working properly Officer:  Ok Double click on "My computer" Pappu: I can't see your computer Officer: No no click on "My computer" on your computer Pappu: How can I click on ur computer from my computer? Officer: Listen There is an icon labelled "My Computer" on your computer ok double click on it Pappu: what the hell, what is your computer doing on my computer..? Officer: Double click on your computer Pappu: On which Icon i've to click Officer: "My Computer" Pappu: Oh Teri......Pagal insaan Tell me where is ur office. I'll come there and click on your "Computer."?? ??

Sardar Se Panga Nahi

Angrezo ka 1 month ka festival chal raha tha jisme wo non  veg nhi khate. Unke mohalle me sardar rahta tha jo daily Chicken banakar khata tha. Chiken ki khushboo se preshan hokar Angrezo ne Pope se shikayat ki. Pope ne us Sardar se kaha tum ''Christian'' dharm swikaar kr lo wo Sardaar maan gya To Pope ne Sardaar par Holy water chhidakte huye kaha "You born as a "Sikh", raised as a "Sikh", but now you are a"Christian" Next day fir Sardaar k ghar se Chiken ki khushboo aayi to sab angrez uske ghar gye to dekha Sardaar Chiken par Holy Water chhidak raha tha aur kah raha tha, "You born as "Chicken", raised as a "chicken" but now you are .."Potato".. . Christian shocked  sardar rocked

Funny Joke on WiFi: WhatsApp Joke

एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती। जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो इधर-उधर देखने लग जाता या फिर अपने मोबाइल पर देखता। हर रोज़ ऐसा होता और ऐसा होते-होते पूरा एक साल बीत गया। लड़की को यकीन हो गया कि लड़का उससे प्यार करता है पर कुछ कह नहीं पा रहा। इसलिए लड़की ने एक दिन खुद ही अपने घर वालों से बात कर ली। घर वाले भी बात समझ गए और उनकी शादी के लिए तैयार हो गए। अगले दिन लड़की ने हिम्मत करके लड़के से कहा, "तुम लगातार एक साल से हर रोज़ मेरे घर के आगे खड़े हो जाते हो। मुझे पता है कि तुम मुझ से बहुत प्यार करते हो और मैं भी तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूँ।" यह सुनकर लड़का डर गया और कांपते-कांपते बोला, "आप गलत समझ रही हैं बहन जी, दरअसल आपके Wi-Fi पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ और मैं तो हर रोज़ मुफ्त में Wi-Fi का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर के आगे खड़ा होता हूँ!"

Never Act Smart With Today's Generation

Very sweet msg... In a Nursery School Canteen, there was a basket of Apples with a notice written over it: 'Do not take more than one, God is watching'. On d other counter there was a box of chocolates. A small child went & wrote on it-"Take as many as u want, God is busy watching d Apples". Moral: NEVER ACT SMART WITH today's generation ..!!. KID:- Why some of ur hairs are white, Dad? DAD:– Every time you make me unhappy, one of my hairs turns white... KID:- Now I understand why Grandpa’s all hairs are white.. Moral:- Don’t be over smart with today's... Child: Mummy why Gandhiji had no hair on his head? Mummy: Because he spok truth only. Child: Now I understood why ladies have long hairs.... Moral remains the same 

Guru To Akhir Guru Hi Hota Hai: Happy Teachers Day

10 Doctors, 5 Engineers aur 1 Teacher helicopter ki Rassi pe latke hue the. 🚁     🚁      🚁                                    🎽 👖      👖     👖             Pilot - Weight zyadaa hai, 1 Aadmi ko rassi choddni padegi! Teacher  - "Ye Qurbani hum denge kyunki hum teacher hain! Bajao taaliyaan!"  Sabhi Doctors  aur Engineers  Taaliyaan Bajaane lage! Weight khud hi kam ho gaya! MORAL: Doctor. Bano ya Engineer, GURU to Aakhir GURU hi hota hai.            ...

Ye Jindgi Na Milegi Dubara

Six Best Doctors in the World-           1.Sunlight               2.Rest😴           3.Exercise🚵              4.Diet🍯🍑    5.Self Confidence😇                    &           6.Friends👭👬 Maintain them in all stages of Life and enjoy🎊 healthy life If   you   see   the   moon ..... You   see    the    beauty    of    God .....   If    you   see    the   Sun...

Kabhi Bhi Jada Utawala Mat Hona

  विदेश में अध्ययन कर रही एक  लड़की ने अपने  माता-पिता को पत्र  लिखा.. मेरे प्यारे  मम्मी-पापा, मुझे आपकी बहुत याद आती है. मैं  नहीं कह सकती कि मैं  घर कब वापस आऊंगी.. लेकिन फिलहाल कुछ सालों तक तो सम्भावना नहीं दिखती. मुझे ये सोचकर बड़ा कष्ट होता है कि जब तक मैं आप लोगों को देख पाऊँगी तब तक आप लोग बूढ़े हो चुके होंगे. इसलिए मैं इस  पत्र के साथ एक दवा की बोतल भेज रही हूँ. इसके सेवन से आप दोनों  जवान बने रहेंगे. लेकिन ध्यान✅ रखना– इसकी सिर्फ एक बूँद ही लेनी है.. सिर्फ एक बूँद... आपकी बेटी. अंकिता  माता-पिता ने  लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें सचमुच एक  दवाई की एक बोतल रखी हुई थी. पति ने  पत्नी से कहा– “पहले तुम लेकर देखो.” पत्नी ने एक बूँद दवाई ले ली और चमत्कारिक रूप से उसकी उम्र लगभग 5 साल कम दिखने लगी.. लगभग 2 साल बाद जब बेटी घर लौटी तो उसने अपनी माँ को वैसा ही जवान और सुन्दर पाया, जैसा वह छोड़ कर गई थी. माँ की गोद में एक छोटा बच्चा भी था. माँ ने बेटी की दवाई की बहुत तारीफ़ की और उसे धन्यवाद दिया.। बेटी बहुत ख...

"कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान , लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है "

एक   नगर  में  एक  मशहूर  चित्रकार  रहता था ।  चित्रकार  ने  एक  बहुत  सुन्दर तस्वीर  बनाई और उसे  नगर  के  चौराहे  मे  लगा  दिया  और   नीचे  लिख  दिया  कि  जिस किसी  को , जहाँ...

Har Ek Friend Kamina Hota Hai

3 kaale dost ek sath ja rahe the. Raste me ek pari milti hai, Pari- "ek-ek wish batao main poori karugi." 1st.-"Mujhe gora aur khubsurat kardo." Pari ne kar dia. 2nd- "mujhe bhi aisa kar do." Pari ne kar diya. 3rd zor zor se hasne laga or phir bola........ " Inko wapas pehle jaisa kardo......? Moral- Dost bohot kamine hote hai.... dedicated 2 all kamine frnds. '("3 Dost The" )'Billu=Gullu=Ulloo.. Billu=B.S.C Main pad raha hai.. Gullu = M.A main pad raha hai. Or Hamara Ulloo=SMS Pad raha hai. 'Haa Haa Haa' Hans mat mere saath bhi aise hi huwa hai chal ab teri baari hai bana sabko Ulloo.. Jaldi jaldi share or like kae warna msg aam ho jaayega..