राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?  बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.  😃😃😃😃😃😃😃😃😃   टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.  छात्र : विद्या के लिए सर.  टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.  छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.  😃😃😃😃😃😃😃😃😃   किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.  संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.  😃😃😃😃😃😃😃😃😃   एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.  नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?  आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.  😃😃😃😃😃😃😃😃😃   मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!  गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!  😃😃😃😃😃😃😃😃😃   दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.  पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.  😃😃😃😃😃😃😃😃😃   शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?  डॉक्टर - हां क्यों नही.  शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20...