Kabhi Bhi Jada Utawala Mat Hona

 
विदेश में अध्ययन कर रही एक  लड़की ने अपने  माता-पिता को पत्र  लिखा..
मेरे प्यारे  मम्मी-पापा,
मुझे आपकी बहुत याद आती है.
मैं  नहीं कह सकती कि मैं  घर कब वापस
आऊंगी..
लेकिन फिलहाल कुछ सालों तक तो सम्भावना नहीं दिखती.
मुझे ये सोचकर बड़ा कष्ट होता है कि जब तक मैं आप लोगों को देख पाऊँगी तब तक आप लोग बूढ़े हो चुके होंगे.
इसलिए मैं इस  पत्र के साथ एक दवा की बोतल भेज रही हूँ.
इसके सेवन से आप दोनों  जवान बने रहेंगे. लेकिन ध्यान✅ रखना–
इसकी सिर्फ एक बूँद ही लेनी है..
सिर्फ एक बूँद...
आपकी बेटी.
अंकिता

माता-पिता ने  लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें सचमुच एक  दवाई की एक बोतल रखी हुई थी.
पति ने  पत्नी से कहा–
“पहले तुम लेकर देखो.”
पत्नी ने एक बूँद दवाई ले ली और चमत्कारिक रूप से उसकी उम्र लगभग
5 साल कम दिखने लगी..
लगभग 2 साल बाद जब बेटी घर लौटी तो उसने अपनी माँ को वैसा ही जवान और सुन्दर पाया,
जैसा वह छोड़ कर गई थी.
माँ की गोद में एक छोटा बच्चा भी था.
माँ ने बेटी की दवाई की बहुत तारीफ़ की और उसे धन्यवाद दिया.।
बेटी बहुत खुश  हुई और फिर उसने पिता के बारे में में पूछा..?
माँ ने बताया – “जब मैंने दवाई की एक बूँद ली और जवान दिखने लगी तो तुम्हारे पिता को इतनी जलन हुई कि वे पूरी बोतल ही उठाकर पी गए.”
बेटी– “लेकिन वे हैं कहाँ ?”
माँ– “ये हैं ना …
मेरी गोद में.. 


snd any two group  see mag

Popular posts from this blog

Joke in Salman Khan Style:Funny Jokezz

Ye Jindgi Na Milegi Dubara

Husband decided to do yoga.