समझ नही आता????!!!!
समझ नही आता????
बैंक वाले पेन बांधकर रखते हैं
मेडिकल स्टोर वाले केंची बांधकर रखते है
झेरॉक्स वाले स्टेपलर बांधकर रखते है
प्याऊ वाले ग्लास बांधकर रखते हैं
बड़े बड़े घर वाले कुत्ता बांधकर रखते हैं
लड़कियाँ मुंह बांधकर रखती हैं।
और
पत्नियां पति को बांधकर रखती है
किसी को किसी पर भरोसा है कि नहीं😜😜😜😜