कुछ नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए...!!! 😜

कुछ नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए...!!! 😜😜
*👉नियम 1*
अगर ब्रेड आपके हाथ से छूट जाये तो जमीन पर उसी तरफ से गिरेगा जिस तरफ मक्खन लगा हो !
*
*👉नियम 2*
जब आपके हाथ ग्रीस या आटे से पूरी तरह सन चुके होंगे, तभी आपकी नाक में खुजली शुरू हो जाएगी !
*
*👉नियम 3*
टेलीफोन का नियम, जब भी आप कोई राँग नम्बर डायल करेंगे, वह एन्गेज कभी नहीं मिलेगा।
*
*👉नियम 4*
whats app पर जब कोई मेसेज गलत ग्रुप में पोस्ट हो जाये उस वक्त नेट सबसे तेज चलता है...😜
आपकी लाख कोशिश के बावजूद वह पलक झपकते
ही पहुँच जाता है... और सही पोस्ट पर डमरू पहले 4 - 5 मिनट तक घूमता है... उसके बाद ही पहुँचता है !
*👉नियम 5*
यदि आप एक लाइन में भीड़ देखकर किसी दूसरी लाइन में चले जाएं, तो वह लाइन तेज़ गति से आगे बढ़ने लगेगी, जिसमें आप अब तक खड़े थे !
Agr apke sath inme se koi rule follow hua h to pls mnt me bta de 😜👍🏻

Popular posts from this blog

Joke in Salman Khan Style:Funny Jokezz

Ye Jindgi Na Milegi Dubara

Husband decided to do yoga.