Jokes Collection @ June

दोस्त – “ये नया मोबाइल कब लिया ??
पप्पू – “लिया नहीं गर्लफ्रेंड का उठाया है”
दोस्त – “क्यों ??”
पप्पू – “वो पागली रोज-रोज कहती थी कि… “तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठाते…”
बस आज मिली तो…
उठा लिया…”

*********************
इंसान बुखार आने पर इतना जल्दी-जल्दी दवाई नहीं ढूंढता…
जितना…
जल्दी-जल्दी फोन की बैटरी कम होने पर चार्जर ढूंढने लग जाता है…
*********************
एक बात हमेशा याद रखना…
उन्हीं लोगों को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है। . .
.
जिनके अभी तक आधार-कार्ड नहीं बना है…
*********************
पति – “मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ…
पत्नी – हां, लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ…
.
पति – रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा है…
*********************
“नया कानून”
अब Whatsapp Group को
छोड़ कर भाग जाने वाले को भी…
.
छोटा-मोटा Vijay Mallya समझा जायेगा…
*********************
नई-नई शादी के बाद सांता कंफ्यूज हो गया कि… साला बातचीत कैसे शुरू करूं…
.
आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से –
“आपके घरवालों को पता तो है ना कि…
आज आप रात यही रूकेंगी ?”
*********************
जज – तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…
.
मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि…..
.
जज – “सफाई नहीं बे… तरीका बता… तरीका !”
*********************
ब्रेकिंग न्यूज:
आज Dairy दूध में
‘निरमा डिटर्जेंट” की मिलावट पाई गयी..
.
और “निरमा” वाले सफाई में कह रहे है कि…
हम तो बहोत साल से कह रहे हैं कि…
.
“दूध की सफ़ेदी, निरमा से आये…”
*********************
भले ही सबके अच्छे दिन आ जाये,
परंतु ये गोलगप्पों और
रिक्शेवालों के कभी अच्छे दिन नहीं आयेंगे…
.
वे लड़कियों के भईया थे,
भईया हैं
और भईया ही रहेंगे…
*********************
आज के इस डिजिटल युग में किसी को रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ देखकर
ये भी नहीं समझ में आता है कि
.
वो सुसाइड कर रहा है या…
Whatsapp DP के लिये पोज दे रहा है…

Popular posts from this blog

Husband Wife Funny Jokes

Dekh Pagli To Dekhte Rah

जिस तरह Maggy की जॉच हुई है उसी तरह...