ये हैं आपके पक्के भारतीय होने के लक्षण :-
ये हैं आपके पक्के भारतीय होने के लक्षण :-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये व मिर्च की मांग करना।
4. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ को ठोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सूखी पापड़ी के लिए हाथ बढ़ाना ।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।
11. टूथ पेस्ट को रोटी की तरह बेलन से बेल कर आखिरी बूँद को भी उपयोग में लाना ।
12 . गैस सिलेंडर को पलटकर उसकी आखिरी बूँद गैस को भी जलाना । क्या आपको नहीं लगता कि हम सब एक ही हैं
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये व मिर्च की मांग करना।
4. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ को ठोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सूखी पापड़ी के लिए हाथ बढ़ाना ।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।
11. टूथ पेस्ट को रोटी की तरह बेलन से बेल कर आखिरी बूँद को भी उपयोग में लाना ।
12 . गैस सिलेंडर को पलटकर उसकी आखिरी बूँद गैस को भी जलाना । क्या आपको नहीं लगता कि हम सब एक ही हैं