हंसना मत..... रमलू दवाई की दूकान पर गया और दुकानदार से बोला.. भाई मदद चाहिए, करेगा के ?
हंसना मत.....
रमलू दवाई की दूकान पर गया और दुकानदार से बोला..
भाई मदद चाहिए, करेगा के ?
दवाई वाला:-
हाँ हाँ क्यों नहीं...
रमलू ने अपनी जेब से शीशी निकाली, एक चम्मच भर कर दुकानदार को चटा दी... और पूछा मीठी है क्या ?
दुकानदार :- नहीं तो ....
रमलू:- बस यही पता करना था। डॉक्टर ने कहा था पेशाब टेस्ट करवाओ, कहीं शुगर तो नहीं...!!
😨😵😜😝😂😆
किसान-साहब वर्षा ने सारा अनाज ख़राब कर
दिया।
राहुल गाँधी- बुलाओ वर्षा के माँ-बाप को। अब
उन्ही से बात करूँगा।😃😃😃😃😃😜😜