केजरीवाल जी की वो बातें जो उन्हें बनाती हैं सबसे अलग ...

केजरीवाल जी की वो बातें जो उन्हें बनाती हैं सबसे अलग ...

..😜😂😜😂
1. अगर दूध बच जाए तो वे उसे वापस गाय को लौटा देते हैं...
2. उन्होंने शादी के मौके पर जूते चुराने के लिए अपनी साली को ही गिरफ्तार करवा दिया...
3. हाईस्कूल फॉर्म में अपने पिता का नाम लिखने से पहले वे डीएनए टेस्ट कराने गए थे...
4. जब भी माधुरी दीक्षित पूछती थी कि चोली के पीछे क्या है, वे हमेशा सही जवाब दे देते...
6. उन्होंने बॉडीगार्ड फिल्म देखने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी नहीं चाहिए...
7. वे क्रिकेट स्कोर चेक करने के लिए भी आरटीआई लगाते हैं...
8. उन्होंने कभी एक शख्स पर विश्वास किया था, और आज उसे कुमार विश्वास के नाम से जाना जाता है...
9. सुबह का बेईमान अगर शाम को केजरीवाल के साथ हो ले तो उसे बेईमान नहीं कहते..
10. उन्होंने अपने लैपटॉप को जेल भेज दिया क्योंकि उसका डाटा करप्ट हो चुका था...
और वो इस पोस्ट की भी सी बी आई जाँच करवाएंगे क्योंकि इसमें भी घोटाला है विश्वास नहीं होता तो देख लो...
5th point गायब है....

Popular posts from this blog

Joke in Salman Khan Style:Funny Jokezz

फ़ोकट का ज्ञान

"हमारी अधूरी कहानी" गाना सुनते ही मैं अपनी gf को miss करने लगा....