Some Good 2 Linear Quotes
हंसने की इच्छा ना हो
तो भी हसना पड़ता है...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम ।
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम ।
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम.