Joke on Bibi Divas :)

दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणीके बारे में पढेंगे -इस जीव का नाम हे.
"बीवी"
@ यह अक्सर रसोई और टीवी क सामने पाई जाती है.
@  इनका पौष्टिक आहार हे पति का भेजा .
@ ये पानी कम खून ज्यादा पीती है ...
@ इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है.
@ इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार हे रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना...
@ उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की बीमारी हो सकती हे,
जिसका कोई इलाज़ नहीं. बस इनसे सावधान रहना
@ "भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी" @
पत्नी की रोज रोज की झिक-झिक से परेशान पप्पू अपना सामान बांधते हुए बोला -: अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूँगा ..
पप्पू रेलवे स्टेशन गया, पप्पू ट्रेन में चढने लगा तभी आकाशवाणी हुई |
"इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जायगी "
पप्पू एयर पोर्ट गया वो प्लेन में चढने लगा कि आवाज आई इसमें मत चढये क्रैश हो जाएगा"
पप्पू ने बस में जाने की सोची के फिर आवाज आई"इसमें मत चढ ये खाई में गिर जायगी"
पप्पू गुस्से से बोला-:"कौन है यार?" आवाज आई -:" मैं भगवान हूँ !"
पप्पू रोते हुए बोला -:," प्रभु जब मैं घोड़ी परचढ रहा था तब आपका गला बैठ गया था क्या ..?
HAPPY 'WIFE' DAY!

पूरी रामायण बीवियों की कहानी हैं !!!
लक्ष्मन अपनी बीवी को घर पे छोड़कर चले गये...!!

रावण दुसरे की उठा के फँस गया...!!

सुग्रीव ने श्रीराम का साथ इस लिए दिया. .
क्योंकि Sugreev उसे अपनी बीव़ी बाली से वापिस चाहिये थी....!!!

हनुमानजी की अपनी थी ही नही मगर दुसरे के लिए लंका जला ड़ाली ... !

श्रीराम को अपनी वापिस चाहिए थी तो ... 
उनको 10 दिनों तक युद्धकरना पड़ा.. और अंत में क्या हुआ ???

जिस बीवी के कारण इतनी रामायण हुई.. वो तो Underground हो गयी...!!
अभी सोचो इतना झमेला हुआ क्यूँ
क्यूंकि राजा दशरथ की तीन बीवियाँ थी...!!
MORAL : पुराने ज़माने से ही  बीवी की मगजमारी चली आ रही हैं.

जब भगवान् भी बीवी से नही बच सके तो AAP तो आखिर इंसान हो....
कुदरत ने औरत को हसींन बनाया, खूबसूरती दी, चाँद सा चेहरा दिया, हिरणी सी  आँखें, मोरनी जैसी चाल, रेशम से बाल, कोयल जैसी मीठी  आवाज़ दी, फूल सी  मासूमियत दी, गुलाब से होंठ, शहद सी मिठास दी, प्यार भरा दिल दिया, 
और ...फिर....फिर क्या हुआ जानते हो?? एक ज़ुबान दी और ..!!!सब सत्यानाश हो गया
हर वक़्त
टर्र . टर्र..टर्र... टर्र..टर्र...टर्र.....
जिनकी शादी नही हुई..जी लो ! जिनकी शादी हो गयी...झेलो !!

Popular posts from this blog

Joke in Salman Khan Style:Funny Jokezz

Ye Jindgi Na Milegi Dubara

Husband decided to do yoga.