Hilarious Bihari Joke 30-AUG-2014

मेरी तो हँसी ही नहीं रुक रही यार...
बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के
बिज़नेस के लिए चेयरमैन की जॉब लिए एन इंटरव्यू
रखा... इंटरव्यू के लिए 5000 लोग एक बड़े होल में
इकट्ठा हुए...
इन सब में एक कैंडिडेट पटना, बिहार से भी थे...
नाम था ‘मनोज प्रताप’
बिल गेट्स: इंटरव्यू में आने के लिए आप
सबका शुक्रिया... जो लोग java नहीं जानते हैं,
वो जा सकते हैं
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा, “मुझे कौन-
सा ससुरी java आती है... लेकिन रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है”
बिल गेट्स: जिन लोगों को 100 लोगों से
बड़ी टीम को मैनेज करने का तजुर्बा नहीं हैं,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा, “मैंने तो ससुरी भैंस
भी एक साथ 3 से ज्यादा नहीं चराई... ये 100
लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर रहा है...
लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-
आगे क्या होता है”
बिल गेट्स: जिन लोगों के पास मैनेजमेंट
का डिप्लोमा नहीं है, वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा, “मैंने
तो 8वी क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया था... ये
ससुरा डिप्लोमा की बात कर रहा है... ... लेकिन
रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है...”
सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा: जो लोग
जापानी भाषा में बात नहीं कर सकते,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा, “मुझे
तो जापानी भाषा का एक शब्द
भी नहीं आता... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान
है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है...”
अब ‘मनोज प्रताप’ ने पाया की वो खुद और सिर्फ़
एक ही और candidate इंटरव्यू के लिए बचे हैं...
बाकी सब जा चुके थे.....
बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा,
“जैसा की आप देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप
दोनों ही हैं candidate बचे हैं
जो जापानी भाषा जानते हैं... में
चाहूँगा कि आप दोनों आपस में जापानी में बात
करके दिखाएँ”
‘मनोज प्रताप’ धीरे से दूसरे candidate से बोला,
“कौन जिला घर पड़ी हो..??”
दूसरे ने जवाब दिया, “छपरा... ...और तोहार?”

Popular posts from this blog

Husband Wife Funny Jokes

Dekh Pagli To Dekhte Rah

साले के दस सिर हैं , पूरा बण्डलपी जाऐगा ये  !!