Funny Business Concept

एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा: यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग लेट जाओ, तुरंत! सब लोग लेट गए...

इसे कहते हैं 'Mind Changing Concept'


लुटेरों का एक साथी जो कि MBA होल्डर था, वह बोला: पैसे गिन लें?
मुखिया ने कहा: बेवकूफ, वो टीवी पर देखना न्यूज में।

इसे कहते हैं 'Experience'.


लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा: एफआईआर कराएं?
मैनेजर बोला: 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो... काश, हर महीने डकैती हो!

इसे कहते हैं 'Opportunity'.


टीवी पर न्यूज आई: बैंक में 80 लाख की लूट। लुटेरों ने कई बार गिने, 20 लाख ही निकले।उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले, जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए!

इसे कहते हैं 'MANAGEMENT'.

Popular posts from this blog

Dekh Pagli To Dekhte Rah

Husband Wife Funny Jokes

साले के दस सिर हैं , पूरा बण्डलपी जाऐगा ये  !!