मून्नि कैसे बदनाम हुई ?

मुन्नी नहाने गई,
कपड़े उतारे,
दरवाजे की घंटी बजी ।
मुन्नी : कौन ?
✉जवाब आया : पोस्टमैन ।
✉कपड़े पहन कर
लेटर लिया,
फिर नहाने गई,
कपड़े उतारे,
फिर घंटी बजी ।
मुन्नी : कौन ?
जवाब आया : धोबी ।
फिर कपड़े पहने,
धोबी का हिसाब किया ।
फिर नहाने गई,
कपड़े उतारे,
फिर घंटी बजी ।
मुन्नी फिर बोली : कौन ?
जवाब आया: समीर, पड़ोस वाला
!मुन्नी जानती थी वह अंधा है.
 क्या फर्क पड़ता है अगर कपड़े नहीं पहने तो. 
वह ऐसे ही चली गई ।
दरवाजा खोला ।
समीर ने मिठाई दी ।
मुन्नी: किस खुशी में ?
समीर: आपरेशन से मेरी आंखें ठीक हो गई हैं ।
और इस लिए मुन्नी बदनाम हो गयी॥

Popular posts from this blog

Joke in Salman Khan Style:Funny Jokezz

Ye Jindgi Na Milegi Dubara

Husband decided to do yoga.