A Great Bihari Joke ☺

एक बार बिहार के रहने वाले एक बाप ने जेल में बंद अपने बेटे को पत्र लिखा... 

" बेटा मुझे खेतो में आलू बोने है लेकिन में बुड्डा हो गया हूँ इसलिए खेतो में खुदाई नहीं करपा रहा हूँ..काश की तू यहाँ होता तो हम मिलकर आलू बो देते...अब मुझे अकेले ही पूरा खेत खोदना पड़ेगा.." 

बेटे ने वापस पत्र लिखा -बापू तू पागल हो गया है क्या? तू खेत मतखोदना वहा मेने हथियार छुपा रखे हैं...अगर तूने खेत खोद दिए तो में बर्बाद हो जाऊंगा...

लैटर भेजते ही दुसरे दिन कई पुलिस वाले उस किसान के खेत पर गए और हथियार ढूंढ़ने के लिए पूरा खेत खोद डाला..लेकिन वहा उन्हें एकभी हथियार नहीं मिला..

बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू अब तू खेत मेंआलू बो देना..मैं जेल से तेरी इतनी ही मदद करसकता हूँ...

"भाई बिहारी हूँ सेवा बाप की नही करूंगा तो कैसे चलेगा"
!! ईलाका कीसी का भी हो पर धमाका हमारा ही होगा !!

Popular posts from this blog

Husband Wife Funny Jokes

Dekh Pagli To Dekhte Rah

जिस तरह Maggy की जॉच हुई है उसी तरह...