Marwari Train Me Safar Kar Raha Tha: Funny Whatsapp Joke
एक बार एक मारवाड़ी भाई ट्रेन से सफर कर रहा था। जल्दी में टिकट नहीं ले पाया और ट्रेन आ गई थी।
उसे पता नहीं क्या सूझाकि उसने प्लैटफॉर्म पर पड़ाएक पुराना टिकट उठा लिया औरउसे पानी में डुबोकर जेब में आराम से रख लिया।
उसे पता नहीं क्या सूझाकि उसने प्लैटफॉर्म पर पड़ाएक पुराना टिकट उठा लिया औरउसे पानी में डुबोकर जेब में आराम से रख लिया।
ट्रेन चल पड़ी और आधे घंटे बाद जब टीटी के आने की हलचलसुनाई पड़ी तो उसने टिकट निकालकर हाथ में ले लिया।
उसने जेब से 2 पेन निकाल करदोनों हाथों में एक-एक पेन लेकर टिकट को पेन से पकड़ा (हाथों से दूर रखा)।
टीटी: टिकट, टिकट दिखाओ अपना... मारवाड़ी भाई ने वैसे ही पेन से पकड़कर टीटी को दूर से ही टिकट दिखाने लगा।
टीटी को बड़ा अजीब लगा। टीटी (गुस्से से): ये क्या बेहूदा हरकत है, हाथ से क्यों नही दिखाते ?
मारवाड़ी भाई :कैसे छुएं इसे... टॉयलेट में गिर गया था। टीटी: दूर रखो इसे, न जाने कहां-कहां से आ जाते हैं |
☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺ ☺