एक अप्रतिम कवीता

यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!
बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!
सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!
तीन लोक में फेला है , फिर भी बिकता है बोतल में पानी!!!
कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोगे... टूट कर बिखर्र जाओगे ।
जीना है तो पत्थर की तरह जियो; जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे ।।

Popular posts from this blog

Husband Wife Funny Jokes

Dekh Pagli To Dekhte Rah

साले के दस सिर हैं , पूरा बण्डलपी जाऐगा ये  !!